रुद्रपुर: आजमगढ़ में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव के रहने वाले एक युवक व उसकी पत्नी की उत्तराखंड के उधमपुर जनपद के रुद्रपुर नई बस्ती में चाकू से देर रात हत्या कर दी गई। हत्यारों ने युवक की सास को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही परिजन रूद्रपुर के लिए रवाना हो गए। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मुबारकपुर क्षेत्र के नैठी गांव निवासी संजय यादव (32) पुत्र झींगुर अपनी पत्नी सोनाली, सास व दो बच्चों के साथ उधमपुर जनपद के रुद्रपुर नई बस्ती में रहकर किसी कंपनी में काम करते थे। बुधवार की देर रात कुछ लोग घर में घुस गए और उन्होंने कमरे में सो रहे संजय यादव और पत्नी सोनाली की गला काटकर हत्या कर दी। जबकि संजय की सास पर भी चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सुबह के समय पड़ोस के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं संजय की घायल सास को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे, इसलिए हत्यारों के हमले से बाल-बाल बच गए।