देहरादून: सहसपुर थाना क्षेत्र की एक कंपनी के कर्मचारियों ने एक युवक-युवती को फैक्टरी से बैटरी और तार चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया। उन्होंने दोनों आरोपियों को थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
पुलिस को दी तहरीर में टेक्नोक्स इंजीनियरिंग एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी यतीश चंद्र ढौंढियाल ने बताया कि शनिवार सुबह कंपनी के मुंशी और गार्ड ने फैक्टरी की दीवार फांदते हुए एक युवक और युवती को पकड़ा। दोनों के पास से फैक्टरी की एक बैटरी और 50 मीटर तार मिले। बताया कि दोनों के पास एक ई-रिक्शा भी थी। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि सेलाकुई थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी पोपिन और शिवनगर निवासी युवती के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।