लालकुआं: निकटवर्ती क्षेत्र घोड़ानाला में आज दोपहर अपने घर की छत पर कार्य कर रहे एक समाजसेवी एवं व्यवसायी की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण करंट से मौत हो गई। व्यवसायी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घोड़ानाला क्षेत्र निवासी 51 वर्षीय हयात सिंह कठायत अपने घर की छत पर दो मंजिला मकान बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के वह संपर्क में आ गए। करंट लगने से वह छिटककर छत से नीचे गिर गए। आनन-फानन उनका बेटा युवा व्यवसायी सुनील और अन्य लोग उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देर शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनका छोटा बेटा गुजरात में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है, जो सूचना पर वहां से रवाना हो गया है। सोमवार सुबह चित्रशिला घाट में व्यवसायी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। व्यवसायी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि हाईटेंशन तार के करंट से व्यवसायी की मौत की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल चौकी हल्द्वानी के प्रभारी प्रवीन तेवतिया ने बताया कि व्यवसाई के परिजनों के मुताबिक मौत हाईटेंशन लाइन के करंट से होने की बात कही गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।