बढ़ती गर्मी पर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों को दिए दिशा-निर्देश।
देहरादून: उत्तराखंड में पड़ रही रेकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ तक तप रहे हैं। पहाड़ों पर छुट्टियां मनाने पहुंच रहे लोगों को भी भीषण गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।देहरादून की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी लोगों को झूलसा रही है। देहरादून की गर्मी दे दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। गर्म हवाएं बेहाल कर रही हैं। बुधवार को देहरादून का तापमान ऑल टाइम रिकॉर्ड से एक पॉइंट कम 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2012 में 30 मई को 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। तेज धूप के कारण सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही थी। तापमान के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से बुधवार इस साल का सबसे गर्म दिन रहा।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएमओ और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सतर्क रहने के लिए कहा गया है साथ ही साथ अस्पतालों में भी कलर और एक्स्ट्रा बेड को तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही साथ जगह-जगह अस्पतालों में और छोटे स्वास्थ्य केंद्रों में भी कूलर लगाने की बात कही गई है इस प्रकार से बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार है।