चार युवक नशे में धुत्त होकर प्राइवेट कार पर लगे हूटर को बजाते हुए दिखा रहे थे हनक, पुलिस ने की कार्रवाई।
ऋषिकेश-मथुरा वृंदावन दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए चार युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी है। दरअसल यह चारों युवक नशे में धुत्त होकर प्राइवेट कार पर लगे हूटर को बजाते हुए हनक दिखा रहे थे। मनसा देवी रेलवे क्रॉसिंग के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने विपरीत दिशा से जा रही इस कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाते हुए कार को तेजी से भगा दिया। शक होने पर पुलिस की इंटरसेप्टर भी फिल्मी अंदाज में कार के पीछे लग गई। एआरटीओ कार्यालय के निकट कार को पुलिस ने किसी तरह रोक लिया। चेकिंग करने पर कार सवार चार युवक नशे में धुत दिखाई दिए। पूछताछ करने पर वह स्पष्ट जवाब भी नहीं दे पाए। अवैध रूप से कार में हूटर लगाने और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेते हुए हवालात की हवा खिलाई। उनके खिलाफ चालान काट कानूनी कार्रवाई की। इसके अलावा पुलिस ने कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चारों युवक मथुरा वृंदावन दिल्ली के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान सतीश कुमार, कमल सागर, गजेंद्र और दीपक के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई है। कोतवाल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। जो भी इस प्रकार की हरकत करेगा उसके खिलाफ इसी प्रकार से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।