देहरादून: देहरादून के जसपाल राणा शुटिंग रेंज (Riss)में संपन्न हुयी उत्तराखंड राज्य 21वीं निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के दस मीटर एअर पिस्टल प्रतियोगिता में पौडी गडवाल यमकेश्वर के बूंगा गाँव के मूल निवासी आदर्श भट्ट हाल निवास श्यामपुर चोपड़ा फार्म Rishikesh ने एक बार फिर अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक हांसिल करते हुये क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ईससे पहले भी आदर्श भट्ट आल ईंडिया ओपन चैंपियनशिप नोएडा में सिल्वर व आल उत्तराखंड स्कूल शुटिंग चैंपियन शिप में सिल्वर मैडल जीत चुके हैं।
आदर्श भट्ट के पिता पूर्व सैनिक अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि 15 वर्षीय आदर्श Rishikesh के एनडीएस स्कूल श्यामपुर मे दसवीं कक्षा में अध्यनरत है और पढ़ाई के साथ साथ निशानेबाज़ी में भी कठिन परिश्रम कर रहा है पिता सुदेश भट्ट ने बताया कि ईस प्रतियोगिता के शुरु में ही आदर्श आई फ़्लू के संक्रमण से पीड़ित हो गया था जिसको लेकर वो काफ़ी चिंतित थे क्यों कि ईस प्रतियोगिता के लिये आदर्श एक साल से लगातार मेहनत कर रहा था
आदर्श ने आई फ़्लू से बिचलित हुये बिना राज्य स्तरीय ईस निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के महाकुम्भ में पुरे दमख़म के साथ उतरने का फ़ैसला किया व अपने सटीक व अचूक निशानों से स्वर्ण पदक हांसिल किया ईस उपलब्धि के साथ ही आदर्श ने ईस महीने होने जा रही नार्थ जोन शुटिंग चैंपियनशिप के लिये भी अपना टिकट पक्का कर लिया ।
सुदेश भट्ट ने बताया कि ग्रीष्म क़ालीन अवकाश के दौरान उन्होंने आदर्श को देश के जाने माने निशानेबाज़ व देश के सबसे अनुभवी कोच जसपाल राणा जी के पास प्रशिक्षण के लिये भेजा था व बीच बीच में भी वो आदर्श को उनके पास भेजता रहता है जहां पर उसे निशानेबाज़ी की बारीकियों को करीब से सिखने का अवसर मिलता रहता है ईसके अलावा आदर्श निशानेबाज़ी का नियमित प्रशिक्षण रेड फ़ोर्ट ट्रिगर एकेडमी से अपने कोच सूरज चौहान से प्राप्त कर रहे हैं साथ ही आदर्श ने ईसी महीने 12अगस्त से होने वाली आल उत्तराखंड स्टेट स्कूल शुटिंग चैंपियनशिप व फिर 28 अगस्त से दिल्ली में होने वाली नार्थ जोन शुटिंग चैंपियनशिप के लिये दिन रात प्रशिक्षण आरंम्भ कर दिया है।