*एस0टी0एफ0 साईबर क्राईम पुलिस टीम ने किया 68 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह के अभियुक्त को भोपाल से किया गिरफ्तार*
*शेयर मार्केट / स्टॉक ट्रेडिंग की विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर करते थे धोखाधड़ी*
देहरादून: पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीड़ितो को न्याय दिलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कुछ दिवस पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता को अज्ञात साईबर फ्रॉड Melissa नामक महिला द्वारा व्हाट्सएप नं0-8092661374 से वादी के व्हाट्सएप नं0 पर मैसेज कर A7-BlackRock Investor Alliance नामक WhatsApp Group से जोडना जिसमें किसी Mr. S. Ram Ji (Mobile No. 7764862864) को भी BlackRock India का Chief Stock Analysist एवं Share Market expert कहकर जोडना जिसके बाद उक्त Mr. S. Ram Ji के द्वारा ग्रुप में में Share Market Trading के विषय में Class देते रहना व उक्त Melissa नामक महिला द्वारा लिंक के माध्यम से एक दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप A21 Angel Broking Customer Care में जोडकर एक Angel One Company का एप बताकर Angelbg App डाउनलोड कराकर शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने के नाम पर व विश्वास में लेकर भिन्न-भिन्न लेन-देन के माध्यम से लगभग 68,00,000/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 15/24 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये अनावरण हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसकी विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की गयी।
अभियोग में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में विवेचना / साक्ष्य संलकन के आधार पर 02 अभियुक्त गण विकास त्रिवेदी पुत्र संतोष त्रिवेदी निवासी 171, गोपालनगर, किदवईनगर, खानपुर नगर उत्तर प्रदेश तथा अभिषेक मिश्रा पुत्र वी.के.मिश्रा निवासी 173 संजय गांधी नगर, नौबसता कानपुर नगर उत्तरप्रदेश को धारा 41क CrPC के नोटिस तामील कराये गये थे ।
पुलिस टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेशण व साक्ष्य संकलन कर अभियोग में एक अन्य अभियुक्त सनमान सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी 1112 मदर इण्डिया कालोनी, ईदगाह हिल्स, थाना शाहजनाबाद, भोपाल, मध्य प्रदेश उम्र – 44 वर्ष को भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
(1)- सनमान सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी 1112 मदर इण्डिया कालोनी, ईदगाह हिल्स, थाना शाहजनाबाद, भोपाल, मध्य प्रदेश उम्र – 44 वर्ष
*कुल बरामदगी*
1. 01 पीओएस मशीन मय रोल व चार्जर
2. 02 मोबाईल फोन मय सिम कार्ड
3. 05 चैक बुक
4. 04 ब्लैंक चैक
5. 02 पासबुक
6. 01 ATM कार्ड
7. 01 आधार कार्ड
8. 01 पैन कार्ड
9. 02 मोहर
10. स्थापना का पंजीयन प्रमाण पत्र
11. अद्यम पंजीयन प्रमाण पत्र
अपराध का तरीकाः-
अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी तैयार कर स्वंय को विभिन्न शेयर मार्केट / स्टॉक ट्रेडिंग कम्पनी के अधिकारी / कर्मचारी बताते हुए आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने हेतु व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग / शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता है व उन्हें विश्वास में लेकर विभिन्न फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर लिंक के माध्यम से विभिन्न App डाउनलोड कराकर इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर धोखाधडी की जाती है तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते हैं ।
पुलिस टीमः-
1-निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2-उ0नि0 आशीष गुसांई
3-हे0का0 पवन कुमार
4-कानि0 पवन पुण्डीर
अपील—-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की है कि ऑनलाईन जॉब अथवा इन्वेस्टमेण्ट/ट्रेडिंग हेतु किसी भी फर्जी वेबसाईट, मोबाईल नम्बर, लिंक आदि का प्रयोग ना करें। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब हेतु आवेदन करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।