श्री हेमकुंड साहिब के गुरु आस्था पथ और गुरुद्वारा के आसपास के परिसर में पसरी बर्फ को हटाने का काम युद्ध स्तर पर है जारी
हेमकुंड (चमोली)- सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के गुरु आस्था पथ और गुरुद्वारा के आसपास के परिसर में पसरी बर्फ को हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।भारतीय सेना के 35 जाबांज जवानों और गुरुद्वारा प्रबंधन के सेवादारों ने मिलकर बुधवार को श्री हेमकुंड साहिब धाम से अटलाकोटी टॉप ब्रिज तक पहुंचने वाली पोडियो सीढ़ियों से बर्फ हटाकर यहां पैदल आवाजाही का रास्ता तैयार कर लिया है। जबकि अभी घोड़ा, डंडी व कंडी वाले आम रास्ते को खोलने का काम आज भी जारी है।
बता दें की हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा 25 मई से शुरू हो रही है। ऐसे में भारतीय सेना के जवान श्री हेमकुंड साहिब के गुरु आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। बुधवार को भारतीय सेना के जवानों ने अटलाकोटी से हेमकुंड साहिब तक जाने वाली 1100 से अधिक सीढ़ियों से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया है।यात्रा बेस कैंप गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब धाम के गुरुद्वारा परिसर लंगर छेत्र और गुरुद्वारे तक जाने वाले आस्था पथ के चारों गेटों के आगे से भी बर्फ को हटा लिया गया है। यात्रा शुरू होने से पहले आस्था पथ को आवाजाही के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
बता दें की शीतकाल में हेमकुंड साहिब में हमेशा भारी हिमपात होती है। जिसके चलते यहां जगह-जगह बड़े बड़े हिमखंड पसरे रहते हैं। ऐसे में भारी ठंड के बावजूद भी सेना के जवानों ने बर्फ हटाने का काम जारी रखा है।
सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब छेत्र में अब मौसम खुश नुमा और सामान्य बन हुआ है, जिसके चलते आस्था पथ को खोलने में सेना के जवानों को आसानी हो रही है। यहां बर्फ को बीच से रास्ता बनाया जा रहा है।