हल्द्वानी:यहां महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है ।महिला को अनजान व्यक्ति को एटीएम और आधार नंबर बताना महंगा पड़ गया।रिफंड के नाम पर ठग ने पहले अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराया। इसके बाद अलग-अलग बार में बैंक खाते से 6.73 लाख रुपये निकल लिए।
काठगोदाम पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी निवासी महिला के पास बीते रोज राहुल मंडल नाम के युवक का फोन आया, जिसने खुद को शापिंग वेबसाइट का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और महिला को एक आनलाइन शापिंग कंपनी का रिफंड भेजने का झांसा दिया। ठग ने अव्वलडेस्क एप डाउनलोड कराया।
—-रिफंड भेजने का दिया झांसा—
पहले दो बार में जालसाज ने महिला के फोन से 14291 रुपये काट लिए। तीसरी बार में 15942 रुपये वापस करने की बात कहकर ट्रांजेक्शन पिन, आधार नंबर, एटीएम पिन दर्ज करने को बोला। ठग के बताने पर महिला ने सारी जानकारी एप पर अपलोड कर दी।
कुछ देर बाद तीन अलग-अलग बैंक खातों से 6.73 लाख रुपये गायब हो गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी की है। इसकी सूचना साइबर सेल को भी दी है।