रुड़की: रुड़की में दरगाह के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान कुछ लोगों ने इमाम और नमाजियों पर हमला बोल दिया। हमला होता देख नमाजियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। वहीं, हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 27 लोगों पर बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गुलाबनगर में दरगाह के पास ही मस्जिद है। पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों में संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष संपत्ति पर अपना-अपना हक जता रहे हैं। पूर्व में भी इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं।
इस मामले में दरगाह खादिम गुलाब शाह पीर के समीर अली शेख ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात वह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। उनके साथ इजहार, जमीर अहमद, महताब, समीर आदि भी नमाज पढ़ रहे थे। आरोप है कि तभी कारी खालिद पक्ष के लोगों ने इमाम और नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। साथ ही भगदड़ मच गई। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कारी खाजिलद निवासी भारतनगर, जमील अहमद, शाहनवाज, अली नवाब, कलीम निवासी गुलाबनगर, जान आलम, सुहेल निवासी रामपुर समेत 27 लोगों पर बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।