ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए जहां पंजीकरण के रिकॉर्ड बन रहे हैं तो वहीं ग्रीन कार्ड को लेकर भी भारी मारामारी का आलम है। हालात ये है कि यात्रा शुरू हुए अभी पांच दिन बीते हैं और ग्रीन कार्ड का आंकड़ा 17 हजार पार कर गया है। पिछले यात्रा सीजन में 25 हजार ग्रीन कार्ड बने थे।
परिवहन विभाग के मुताबिक, इस बार ग्रीन कार्ड बनाने का काम अप्रैल में शुरू हुआ था। पिछले वर्षों की तुलना में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 17 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड परिवहन विभाग जारी कर चुका है।
सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड एआरटीओ ऋषिकेश, हरिद्वार और आरटीओ देहरादून से जारी हुए हैं। अभी ग्रीन कार्ड के करीब दो हजार आवेदन लंबित हैं। माना जा रहा है कि इस बार यात्रा सीजन में ग्रीन कार्ड का आंकड़ा 30 हजार से ऊपर जा सकता है।