राष्ट्रीय स्तर पर एम्स की आयोजित एमडी की परीक्षा में नकल कराने वाले दो डॉक्टरों सहित पांच लोगों को पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने किया गिरफ्तार।
ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्तर पर एम्स की आयोजित एमडी की परीक्षा में नकल कराने वाले दो डॉक्टरों सहित पांच लोगों को पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन टैबलेट, तीन मोबाइल, दो मेडिकल संबंधित किताब और एक लग्जरी कार बरामद की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान एम्स में कार्यरत डॉक्टर अमन, डॉक्टर वैभव, मुख्य आरोपी अजीत, विजुल गौरा और जयंत के रूप में हुई है। आरोपी जींद रोहतक पटियाला और हिसार के रहने वाले हैं। एसएसपी ने बताया कि सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने आरोपियों से गहन पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे तीन अभ्यर्थियों को खास तौर पर नकल करवा रहे थे। परीक्षार्थियों को मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से भेज रहे थे। मुख्य आरोपी अजीत ने एमडी की परीक्षा में पास कराने की ऐवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से पचास पचास लाख रुपए लिए हैं। एम्स के दोनों डॉक्टरों को प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दो-दो लाख रुपए में हायर किया है। एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम और एसओजी देहात को शाबाशी दी है।