तमंचे की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़।
रुड़की:मंगलौर क्षेत्र में लिफ्ट लेने के बहाने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राहगीरों से लिफ्ट मांगने के बहाने तमंचे की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। विगत दिनों मंगलौर क्षेत्र में तमंचे की नोक पर कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था इसके बाद डिलेवरी बॉय से भी तमंचे से फायर कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। लिफ्ट मांगने के बहाने राहगीरों से हो रही लगातार लूटपाट की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर लूटपाट गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बदमाशो से लूटी हुई बाइक व एक स्कूटी और डिलिवरी बॉय से लूटी हुई नकदी बरामद करली है। पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ करवाई करते हुए जेल भेज दिया है।