*थाना सेलाकुई*आज दिनांक 11/06/2024 की प्रातः थाना सेलाकुई को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भारत पेट्रोल पंप के पास सेलाकुई बाजार में एक कंटेनर और एक्टिवा का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमे एक्टिवा सवार मौके पर घायल अवस्था मे पड़ा है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, जिनके द्वारा घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल सहसपुर 108 के माध्यम से पहुंचाया गया, जहां पर दौराने उपचार चिकित्सकों द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।
मृतक की पहचान अखलेश पुत्र मनवर सिंह नेगी निवासी ग्राम कांडा गोचर, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली हाल निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त एक्टिवा DLDL9SBV-1791 तथा कंटेनर नंबर GJ18BV-3573 को हटाकर थाना सेलाकुई पर दाखिल किया गया है एवं कंटेनर चालक विनोद कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम जरोदा थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान को हिरासत मे लिया गया है। मृतक अखिलेश पुत्र मनवर सिंह नेगी उपरोक्त के पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।