अतिक्रमण पर कार्यवाही से महिला को लगा सदमा,आया हार्ट अटैक,गरमाई सियासत।
देहरादून: बीते दिन कठबंगला बस्ती में हार्ट अटैक से एक महिला की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की मृत्यु का कारण अतिक्रमण पर हो रही कार्यवाही से महिला को सदमा लगा जिस कारण महिला को हार्ट अटैक आया और महिला की मृत्यु हो गई। जिसको लेकर अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर होती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि ये सब सरकार की तानाशाई का नतीजा है।आखिर सबको अपने भविष्य की चिंता होती है एक तो वो लोग गरीब और दूसरे में सरकार उनके ऊपर बुलडोजर चला रही है तो आखिर वो लोग कहां जाएंगे। उन्होंने कहा की बेगुनाह की जान गई है जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारी और शहरी विकास मंत्री पर मुकदमा होना चाहिए और पीड़िता के परिवारजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि यह कोई तानाशाही नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिनकी मौत हुई है उनके लिए हमारी संवेदना है ।यह मामला लंबे समय से चल रहा है और एकाएक नहीं हुआ है ।उन्होंने कहा कि ये अभियान सरकार की ओर से नहीं बल्कि हाई कोर्ट की ओर से चल रहा है जिसके तहत 2016 के बाद की जो निर्माण है उनको हटाया जा रहा है लेकिन न्यायालय के आदेशों के बाद ही कार्रवाई की जा रही है इसमें सरकार कहीं भी सम्मिलित नहीं है ।उन्होंने कहा की हम प्रयास कर रहे हैं की इसका कोई रास्ता निकाला जाए ताकि लोगों को बचाया जा सके।