राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की उत्तराखंड में होगी जनसभा, कांग्रेस ने शुरू की तैयारी।
उत्तराखंड- प्रदेश में आगामी दिनों में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव होना है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 सितंबर से पहले उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की देहरादून में दोनों नेताओं की बड़ी रैली कराने की तैयारी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी देशभर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत सितंबर माह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उत्तराखंड में रैली को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि इससे प्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समय अभी आपदा का दौर चल रहा है और ऐसे में कांग्रेस राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव होना है और इसी को लेकर कांग्रेस अपने नेताओं को बुला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की नीतियों और उद्देश्यों को जानती है किसी के आने से उत्तराखंड में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।