देहरादून: अनूप मलिक, प्रमुख वन सरंक्षक ( HoFF), उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में “अखिल भारतीय वन शहीदी दिवस के अवसर पर वन शहीदी स्मारक स्थल 05-अन्सारी रोड, देहरादून में शहीद वन कर्मियों को जिन्होने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण में अपने प्राणों की आहुति दी है, उन शहीद वन कर्मियों की याद एवं सम्मान में श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान शहीद वन कर्मियों को याद करते हुए समस्त उपस्थित वन परिवार के सदस्यों के द्वारा 02 मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात प्रमुख वन सरंक्षक (HOFF). उत्तराखण्ड सहित उपस्थित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा शहीद वन कर्मियों की याद में श्रद्धांजली / श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।
प्रमुख वन सरंक्षक (HOFF), उत्तराखण्ड के द्वारा वानिकी, वन्यजीव संरक्षण तथा वनाग्नि नियन्त्रण में अपने प्राणों को बलिदान देने वाले वन शहीदों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये गये उपस्थित वन बीट अधिकारी संघ से श्री आशीष चौहान, वन बीट अधिकारी तथा सहायक वन कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वरूप चन्द रमोला, वन दरोगा द्वारा वन शहीदों को याद करते हुए विभिन्न घटनाओं से सभा को अवगत कराते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये गये साथ ही वन कर्मियों के हित में कई वर्षों से की जा रही विभिन्न मांगो से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में धनन्जय मोहन, प्रमुख वन सरंक्षक, वन पंचायत, विजय कुमार, प्रमुख वन संरक्षक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जायका उत्तराखण्ड, कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक, परियोजनायें रंजन कुमार मिश्र, सदस्य सचिव, जैव विविधता बोर्ड, उत्तराखण्ड, जे० एस० पाण्डे, अपर प्रमुख वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबन्धन, बी०पी० गुप्ता, अपर प्रमुख वन संरक्षक, प्रशासन नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक, गढवाल, सुशान्त पटनायक, निदेशक / मुख्य वन संरक्षक, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, उत्तराखण्ड, पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत, डा० साकेत बडोला, निदेशक राजाजी टाईगर रिर्जव राहुल, मुख्य वन संरक्षक, MEA&IT डा० विनय मार्गव, वन संरक्षक यमुना वृत्त, राजीव धीमान, वन संरक्षक, शिवालिक वृत्त, नीतीश मणि त्रिपाठी, उप वन संरक्षक, देहरादून वन प्रभाग देहरादून, कहकशा नसीम, अपर सचिव वन उत्तराखण्ड शासन, अनिल रावत एवं स्पर्श काला. सहायक वन संरक्षक, देहरादून वन प्रभाग के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा देहरादून के अर्न्तगत वन परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वन प्रभाग देहरादून के दिशा निर्देश में सतविन्दर पाल सिंह, बन क्षेत्राधिकारी. युनिट (भवन), रेंज देहरादून के द्वारा सम्पादित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्पर्श काला, सहायक वन संरक्षक, देहरादून वन प्रभाग देहरादून के द्वारा किया गया।