ऑफलाइन पंजीकरण खुलने के बाद ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़।
ऋषिकेश:चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण खुलने के बाद ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ गई है। श्रद्धालु पंजीकरण कराके चार धाम यात्रा पर जाने के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैं। ऋषिकेश में प्रत्येक धाम के लिए 1500 श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं।
इस हिसाब से चारों धाम के लिए 6000 श्रद्धालुओं का पंजीकरण ऋषिकेश में किया जा रहा है। आज अभी तक चारों धाम के लिए 4000 के आसपास श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है। जो चार धाम यात्रा पर कल सुबह रवाना होंगे। सीओ संदीप नेगी के नेतृत्व में आईएसबीटी चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल सहित कई पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।
अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण कराने के लिए हजारों श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। सभी को एक दिन में पंजीकरण उपलब्ध करा कर चार धाम यात्रा पर भेजना मुश्किल है। इसलिए प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से पंजीकरण कराने के लिए एक दिन का इंतजार करने की अपील कर रहा है।