ई-रिक्शा चालकों पर चला परिवहन विभाग का डंडा।
देहरादून- देहरादून शहर में ई रिक्शा का आतंक लगातार देखा जा रहा है जिसकी शिकायत परिवहन विभाग को लगातार मिल रही थी, की ई-रिक्शा चालक बिना रूट के ही अपने वाहनों को चला रहे है, और इसके साथ ही उनके ई-रिक्शा के पेपर भी पूरे नही है. जिसका संज्ञान लेते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) देहरादून शैलेश तिवारी ने निर्देश देते हुए परिवहन विभाग की 05 प्रवर्तन दलों द्वारा देहरादून शहर के मुख्य मार्गो पर संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
प्रवर्तन दलो का नेतृत्व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन देहरादून राजेन्द्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त, श्वेता रौथान, एम०डी० पपनोई एवं जितेन्द्र बिष्ट द्वारा चलाया गया। प्रवर्तन कार्यवाही देहरादून शहर के मुख्य मार्ग रायपुर से झाझरा, मोहब्बेवाला से कुठालगेट, सुभाष रोड जो कि ई-रिक्शा के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित हैं पर किया गया.इसके अतिरिक्त अन्य मार्ग जैसे कॉवली रोड, सहस्त्रधारा रोड, शिमला बाईपास रोड एवं हरिद्वार बाईपास रोड पर किया गया।
कार्यवाही में मुख्यतः ई-रिक्शा से सम्बन्धित प्रपत्रों, ई-रिक्शा संचालको के ड्राईविंग लाईसेन्स,प्रतिबन्धित मार्गो पर ई-रिक्शा का संचालन,क्षमता से अधिक सवारी ले जाना, ई-रिक्शा में सामान ढोने जैसे अभियोगो मे किया गया। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 05 दलो द्वारा 500 से अधिक ई-रिक्शा चैक किये गये, जिसमें से 92 ई रिक्शा के चालान किये गये। तथा प्रपत्रों के उपलब्ध न होने पर 38 ई-रिक्शा सीज किये गये। शहर में ई-रिक्शा का संचालन नियंत्रित करने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की प्रवर्तन दलो द्वारा देहरादून शहर में ई-रिक्शा संचालकों को जागरूक भी किया गया, समय-2 पर प्रवर्तन अभियान चलाते हुए अनाधिकृत ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही की गयी अनाधिकृत ई-रिक्शा के विरूद्ध आने वाले समय में और अधिक सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शैलेश तिवारी ने सभी से अपील भी की है की सभी लोग अपने वाहनों के पेपर पूरे रखे और नियमों के साथ चले नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।