देहरादून: 07-03-23 को होलिका दहन तथा दिनांक: 08-03-23 को होली के पर्व का मनाया जा रहा है, इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानांे पर होलिका दहन कार्यक्रम व होली का रंग खेला जायेगा। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण जनपद को 08 जोन, 21 सैक्टर, 50 सब सैक्टरों में विभिाजित किया गया है।
जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को, सैक्टर प्रभारी सम्बन्धित निरीक्षक/थाना प्रभारी को तथा सब सैक्टर प्रभारी उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को बनाया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें, साथ ही पर्वों के दौरान में हुए विवादों का सज्ञान लेते हुए असामाजिक/अराजक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि होली के पर्व के दौरान हुडदंग करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाये तथा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। होली के पर्व के दौरान जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे के सहायता से हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी।