ॠषिकेश, मशहूर अभिनेत्री काजोल देवगन अपनी बहन तनीषा मुखर्जी संग तीर्थनगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने संध्याकालीन गंगा आरती में शिरकत कर मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने काजोल देवगन, तनीषा मुखर्जी और उनके पारिवारिक मित्रों को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अभिनेत्री काजोल ने कहा कि परमार्थ निकेतन की न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर एक उत्कृष्ट पहचान है। स्वामी चिदानंद ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों की दिव्यता को बनाए रखने के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। इस संदेश को आज हम सभी यहां से लेकर जा रहे हैं। शुक्रवार को अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभिनेत्री काजोल देहरादून एयरपोर्ट से बदरीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पहुंची थीं। इसके बाद काजोल अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और अन्य पारिवारिक मित्रों संग परमार्थ निकेतन पहुंची और वहां स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। आज का युवा फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ ग्रहण करता है।