रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में पिछले तीन दिन से रही बर्फबारी के बीच हिमखंड टूट कर आने से केदारनाथ पैदल मार्ग भैरवघाटी के पास अवरुद्ध हो गया है। इससे केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य में जुटे घोड़ा-खच्चर संचालक और श्रमिकों की आवाजाही बंद हो गई है। इस कारण धाम में पुनर्निर्माण के लिए सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी थी।पुनर्निर्माण और यात्रा की तैयारी से संबंधित सामग्री घोड़े-खच्चरों से धाम में पहुंचाई जाने लगी थी, लेकिन सोमवार हिमखंड आने से भैरवघाटी में मार्ग बंद हो गया है।
जल्द से जल्द पैदल मार्ग को सुचारु कर दिया जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को भी उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। कहीं कहीं पर गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तराखंड में सोमवार को हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि हुई। तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। कुमाऊं मंडल में दिनभर वर्षा रही। गढ़वाल मंडल में देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी व पौड़ी में हल्की बारिश रही, लेकिन अधिकतर जिलों में बादलों का डेरा रहा। केदारनाथ में लगातार चौथे दिन बर्फबारी का क्रम जारी रही।