देहरादून: आज स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 5 करोड़ की लागत कार्य जिसमें पांच लिफ्ट, ओपीडी तथा आईपीडी को मिलाने वाले पुल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, क्षेत्रीय विधायक खजान दास, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने स्वास्थ्य मंत्री को तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों को कैथ लैब की स्थलीय निरीक्षण कराया तथा यह बताया कि अगले एक माह में कैथ लैब सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध हो जाएगी माननीय मंत्री जी द्वारा 575 बेड वाले बनने वाले अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अगले 2 वर्षों में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 12 सौ सही अधिक बैड हो जाएंगे जोकि आम जनमानस के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने चिकित्सालय हेतु अपनी निधि से ₹1000000 चिकित्सालय को देने की घोषणा की।
क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री खजान दास जी द्वारा अपनी विधायक निधि से ₹1000000 चिकित्सालय को देने की घोषणा की…..
निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर आशुतोष सयाना ने बताया कि कार्डियोलॉजी तथा यूरोलॉजी की सुविधा के बाद अगला लक्ष्य दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी की सुविधा के लिए जल्द ही कार्य योजना बनाई जा रही है जिससे कि प्रदेश में कैंसर के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो जाएंगी।