हरिद्वार: मां की गोद से चोरी हुए मासूम को ढूंढ लाई हरिद्वार पुलिस
नाबालिक के अपहरण का पर्दाफाश कर, मां की सूनी गोद को भरा खुशियों से
13 दिन के भीतर 06 माह के अभिजीत को किया सकुशल बरामद
एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने विगत 6 माह में किया 04 बच्चा चोरी मामलों का खुलासा
बच्चा चोरी के एक और प्रकरण में हरिद्वार पुलिस का एक्शन, ताबड़तोड़ कार्यवाही से चारों खाने चित्त हुए बच्चा चोर
सिटी हरिद्वार से 06 माह के बच्चा चोरी प्रकरण का हुआ पर्दाफाश, दिल्ली निवासी दंपत्ती आयी गिरफ्त में
एसएसपी अजय सिंह की लीडरशीप में अपराध के खिलाफ अपनी भूमिका से न्याय करती हरिद्वार पुलिस
पूर्व में शादीशुदा दंपत्ति ने रचाया था दूसरी ब्याह, बहू को स्वीकारने से पहले वारिस देने की अपनी मांग पर अड़ी थी सास
बच्चों से जुड़े अपराधों में हरिद्वार पुलिस गंभीर, इससे पहले 03 अपहृत बच्चों को भी सकुशल बरामद कर आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल
पुलिस टीम की इस बेहतरीन सफलता पर, टीम को एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹25000 के नगद इनाम देने की घोषणा की गई
ब्लाइंड केस वर्कआउट में बेहतरीन टीम वर्क का नमूना पेश किया गया है, बच्चों से जुड़े मसलों में संजीदगी जरूरी – एसएसपी अजय सिंह