कोटद्वार:- उत्तराखंड में हादसो का दौर रुकने का नाम नही ले रहे हैं।मंगलवार की रात एक और भीषण हादसा हुआ।जिसमे दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। जिसमे 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के भनेड़ा और मेननशादाद गांव के पांच लोग एक कार में सवार होकर लैंसडौन घूमने आए थे। मंगलवार देर शाम व दुगड्डा से कोटद्वार लौट रहे थे।वही सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच सड़क पर कीचड़ होने के कारण उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी।जिसमे एक व्यक्ति कार से छिटक गया और घायल हो गया। हादसे के बाद से चार लोग लापता थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य चलता रहा। जिसमे एक व्यक्ति को नदी के बीच से निकाला गया,जबकि तीन लोगों का कोई पता नही चल पाया।वही आज सुबह फिर घटनास्थल पर गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को नदी के बीच में एक शव दिखाई दिया,जिसे बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान मौ0 इसरार पुत्र मौ0 सुकड़े, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- भनेड़ा, बिजनौर, उत्तरप्रदेश बताई गई हैं।