सोमेश्वर(अल्मोड़ा): आज सूबे की कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने ताकुला(जनपद अल्मोड़ा) में “विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जहां स्थानीय कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारों पहुंचाई जाएगी।इस यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है।कहा कि केंद्र की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी देना और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी” की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
उन्होंने राज्य सरकार की योजनाए गिनाते हुए लोगो से कहा कि आज धामी जी के नेतृत्व में राज्य में जनकल्याण की अनेक योजनाएं संचालित है।आज राज्य विकास की और अग्रसर है और हमारा लक्ष्य है कि हम 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्यो में शामिल करें। वही बहुउद्देश्यीय शिविर में कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना।स्थानीय जनता द्वारा उन्हें अपनी शौचालय, पेयजल,पशुपालन, कृषि,विधुतीकरण, चिकित्सा, बाल विकास आदि से संबंधित कई समस्याओं से अवगत कराया गया जिनमे से अनेक समस्याओं का कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के जरिये समाधान किया साथ ही अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए कि जनता की जो भी समस्या है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करे।
वहीं इस दौरान कुछ लोगो द्वारा हर घर जल हर घर नल योजना में पेयजल विभाग की जेईई द्वारा फ़ोन ना उठाने और ठीक प्रकार से काम ना करने की बात कही।जिसपर काबीना मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा।उन्होंने कहा कि अधिकारियों का काम है की वह जनता की समस्या को सुने और उसे दूर करे।कहा कि यह गंभीर लापरवाही है कि अधिकारी जनता के फ़ोन नही उठाते है। इस दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस रिफिल का वितरण,महालक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण और विभिन्न विभागों के स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किये।