देहरादून:लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की 2 सीटों पर भी आज अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं ।बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी को बनाया प्रत्याशी तो वहीं हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दे कि जब बीजेपी ने पहली लिस्ट उत्तराखंड लोकसभा के 3 उमीदवारों की लिस्ट जारी की थी तो उसके बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ना कहीं इस बार पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा में उमीदवार बदले जा सकते हैं।
आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ने इस पर अपनी मुहर लगाई है।