जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर उत्तराखण्ड जल संस्थान, जल भवन, नेहरू कॉलोनी, देहरादून पर पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार 02 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया तथा अपनी निम्न न्यायोचित मांगों को पूर्ण करने हेतु शीघ्र से शीघ्र शासनादेश जारी कराने की मांग की गई :-
1. उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाया जाये।
2. USDDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल / सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम के माध्यम से कराये जायेंगे तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण / संचालन व राजस्व वसूली कार्य उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा ही कराये जायेंगे।
बैठक में उपस्थित कार्मिकों द्वारा एकमत निर्णय लिया गया कि यदि सरकार द्वारा उपरोक्त दोनों मांगों पर आचार संहिता लागू होने से पूर्व शासनादेश जारी किया जाता है तो आचार संहिता समाप्त होते ही पेयजल कार्मिक / पेंशनर्स द्वारा उग्र आंदोलन प्रारम्भ कर दिया जायेगा एवं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।
बैठक में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे :-
श्री रमेश विंजोला, श्री विजय खाली, श्री श्याम सिंह नेगी, श्री संदीप मल्होत्रा, श्री शिशुपाल सिंह रावत, श्री कुलदीप सैनी, श्री निशु शर्मा, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री भुवनेश्वर सैनी, श्री राहुल, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री मनमोहन सिंह नेगी, श्री यादराम, श्री नरेंद्र कुमार, श्री चतर सिंह, श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री रामचंद्र सेमवाल, श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री मनीराम व्यास, श्री जीवानंद भट्ट, श्री संजय नेगी, श्री डालाराम, श्री मेहर सिंह, श्री सुभष चंद्र, श्री संपूर्ण सिंह गोसाई, श्री रामेश्वर दोवाल, श्री रणजीत सिंह, श्री इंदर सिंह, श्री मुन्ना सिंह, श्री शक्ति प्रसाद, शाकंबरी भण्डाीर, श्री मेहरबान सिंह पासवान ।