मतदान करते हुए अपना विडियो सोशल मिडिया पर डालना युवक को महंगा पड़ा। पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही की शुरू
काशीपुर: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में आज मतदान के दौरान एक युवक के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस के द्वारा उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई तथा बाद में सोशल मीडिया पर वक्त वीडियो को डिलीट करवाया गया मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले फरमान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम लालपुर के द्वारा लोकसभा चुनाव में वोट डालते समय अपना एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया। जिसके बाद हरकत में आयी कुंडा थाना पुलिस ने फरमान के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसको थाने ले आई तथा उससे फेसबुक पर अपलोड की गई उक्त पोस्ट डिलीट करवा दी गई। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।