रायवाला(देहरादून): आज प्रातः रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिदद्वाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके गले पर गहरे घाव के निशान है, घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वंय मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी तथा घटना के अनावरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल (वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून) निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है तथा जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है, जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच व साक्षय संकलन की कार्रवाई की जा रही है।