*कोतवाली विकासनगर(देहरादून):*): आज दोपहर के समय एक बुजुर्ग महिला उम्र लगभग 72 वर्ष शक्ति नहर में कूद गई थी, जिसे कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा, जल पुलिस व आसपास लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया तथा 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल विकास नगर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
मौके पर आसपास के लोगों से उस महिला के संबंध मे जानकारी की गई तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फोटो लेकर सरहदी थाना पोंटा में भी बुजुर्ग महिला के संबंध में जानकारी दी गई तो कुछ समय पश्चात बरखाराम पुत्र स्वर्गीय मंगतराम निवासी माजरा पोस्ट माजरा थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 75 वर्ष द्वारा उक्त महिला की पहचान अपनी पत्नी सुरेश देवी के रूप में की गयी तथा बताया कि उनकी पत्नी का वर्ष 2014 से सेलाकुई में मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा था जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी तथा पूर्व में भी दो बार नहर में कूदने की कोशिश कर चुकी थी।
घटना के संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।