कपाट खुलने से पहले भव्य तरीके से सजाया जा रहा है केदारनाथ मंदिर,बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा भी गौरीकुंड से केदारनाथ के लिये रवाना।
कल सुबह सात बजकर पन्द्रह मिनट पर खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व केदारनाथ मंदिर फूलों से सजने लग गया है। मंदिर को सजाने के लिये फूल भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। मंदिर को लगभग दस टन फूलों से सजाया जायेगा। वहीं दूसरी ओर बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली तृतीय रात्रि प्रवास गौरीकुंड में करने के बाद केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। आज दोपहर को डोली केदारनाथ पहुंचेगी और मंदिर के भंडार गृह में विश्राम करेगी। कल सुबह अक्षया तृतीय के पावन पर्व पर सुबह सात बजकर पन्द्रह मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिये जाएंगे।
विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। आज दोपहर तक बाबा केदार की डोली भी केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। बाबा केदार की डोली आज केदारनाथ मंदिर के निकट भंडार गृह में ही रात्रि प्रवास करेगी। आज सुबह गौरीकुंड में बाबा केदार की डोली का श्रृंगार करने के बाद आरती उतारी गई। जिसके बाद बाबा केदार की डोली हजारों भक्तों के साथ केदारनाथ धाम के लिये रवाना हुई। वहीं दूसरी ओर कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। भारी संख्या में मजदूर मंदिर को सजाने में जुटे हुये हैं। मंदिर को सजाने के लिये लगभग दस टन फूल मंदिर पहुंच चुके हैं।