कोटद्वार: दुगड्डा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम मुणगांव निवासी पूर्व प्रधान रमेश चंद्र ने तोक ग्राम नालीकाटल में छात्रों को विद्यालय तक जाने के लिए थलनदी पर पुल बनाने की मांग की है। इस संबध में कल शुक्रवार को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पिछले साल आई आपदा में बादल फटने के बाद थलनदी में बाढ़ आने से ग्राम नालीकाटल में स्थानीय निवासियों को भृगुखाल को जोड़ने वाला पुल, खेत, नहर आदि बह गये थे।
बताया कि मुणगांव से नालीकाटल के रास्ते लगभग बीस बच्चे नदी पार कर राइंका भृगुखाल पढ़ने जाते हैं। अब दो महीने बाद फिर वर्षाकाल आने वाला है, ऐसे में पुल न होने से ये छात्र विद्यालय नहीं जा पायेंगे। कहा कि इस संबध में उनकी ओर से आपदा प्रबंधन पौड़ी व खंड विकास अधिकारी दुगड्डा को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।