देहरादून: आज दिनांक 16-05-2024 को सुबह लगभग 05:50 बजे कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुयी कि देहरादून रोड कस्बा डोईवाला में अहमद अली पुत्र अशरफ अली निवासी कुड़का वाला डोईवाला की भारत ट्रेडर्स एंड डेकोरेशन के नाम से हैण्ड लूम की दुकान में आग लग गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना डोईवाला से मौके पर पर्याप्त पुलिस बल रवाना कर तुरन्त फायर सर्विस को सूचना दी गयी।
मौके पर पुलिस व फायर सर्विस लालतप्पड़ एव देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन फायर टेंडर की सहायता से आग पर काबू पाया गया, उक्त घटना मे दुकान में रखा सामान पर्दे, फोम के गद्दे, मैट आदि जल गये। घटना मे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस व फायर सर्विस द्वारा संयुक्त रूप से आग बुझाने हेतु की गई त्वरित कार्यवाही के कारण आग आसपास के प्रतिष्ठान/दुकानो तक नही पहुच पायी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।