राजकीय इण्टर कालेज के आस पास के जंगलों में अचानक भडकी आग से व्यापारियों व जनता में अफरातफरी।
सिमली (चमोली):आटागाड रैन्ज के सिमली बाजार न्यू मार्केट राजकीय इण्टर कालेज के आस पास के जंगलों अचानक भडकी आग से ब्यापारियों जनता में अफरातफरी मची रही।
कल बुधवार दोपहर 1:30 बजे लगी आग से वनसम्पदा को भारी नुक़सान पहुंचा तथा आवासीय बस्ती के निकट पहुंची आग की लपटों को कुछ लोगों ने बुझाने का प्रयास किया।आग बुझाते जयदीप गैरोला ,अजीत कुमार ने बताया कि सिमली बाजार की आवासीय बस्ती में आग पहुंचने पर सभी को सजग किया गया। किसी तरह से आग को बुझाने का प्रयास किया गया।आग की लपटे तेज हवा के कारण बढती जा रही थी।वही वन विभाग को भी सूचना भेजी गई ,जिनके आने के बाद पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया था।



