ऋषिकेश में घूमते हुए मिले देहरादून में तैनात अपर सहायक अभियंता,12 मई की रात से थे लापता
ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून में तैनात अपर सहायक अभियंता अमित चौहान आज छठे दिन ऋषिकेश में घूमते हुए पाए गए। वह 12 मई की रात तब से लापता चल रहे थे, जब उत्तरकाशी के ठेकेदार राजदीप परमार उन्हें अपने साथ ले गए थे। वह 01 घंटे में वापस लौटने की बात कहकर देहरादून के देहराखास क्षेत्र के नानक विहार स्थित आवास से निकले थे। लेकिन, इसके बाद ठेकेदार उन्हें उत्तरकाशी डुंडा में ले गए थे। उसी रात को अभियंता चौहान का मोबाइल बंद हो गया था, जबकि उन्हें आखिरी बार 13 मई की सुबह डुंडा में दो जगह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया था। उत्तरकाशी पुलिस फिलहाल उन्हें लेकर उत्तरकाशी गई है, जहां उनसे गायब हो जाने के कारणों आदि को लेकर बात की जाएगी। इसके बाद ही असल कहानी निकलकर सामने आ सकती है। पुलिस के मुताबिक अभियंता चौहान बस अड्डे के आसपास बेचैन स्थिति में थे।