चारधाम यात्रा में भीड़ वाले स्थानों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था।
देहरादून: चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर स्थित अनियंत्रित होती नजर आ रही है। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि जिन स्थानों पर ज्यादा भीड़ हो रही है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान का कहना है कि केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक चारों धामों में 8 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने रजिस्ट्रेशन की तारीख के मुताबिक यात्रा करें।