जसपुर: सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की मौत होने पर परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। अस्पताल से पुलिस ने घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
देर रात मोहल्ला छिपियान निवासी आदिल (19) पुत्र अहमद नबी खाना खाने के बाद पैदल टहलने के लिए पतरामपुर रोड पर गया था। प्लाईवुड फैक्टरी के पास तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार भी घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ईएमओ डॉ. आशु सिंघल ने आदिल को मृत घोषित कर दिया। इस पर मृतक के परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया। इस पर ईएमओ डॉ. सिंघल ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल हरेंद्र चौधरी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। ईएमओ डॉ. सिंघल ने सचिन (22) निवासी गंगूबाला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।