रामनगर: अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन से संबंधित शिकायतें मिलने पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम ने खनन स्टॉकों का निरीक्षण किया।वहीं जानकारी देते हुए उपजिलाधकारी राहुल शाह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में सक्कनपुर स्थित मनसा स्टोन क्रशर बिना अनुमति के चलता मिला, यहां उपखनिज भी अधिक भंडारित था।
टीम ने मनसा स्टोन क्रशर सीज कर उस पर 49 लाख का जुर्माना लगाया है।साथ ही बताया की रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा स्थित स्टोन क्रशर में 2 अवैध स्टॉक मिले, उनके विरूद्ध भी 20 लाख के अर्थदंड की संस्तुति की गई ।
उसके साथ ही ग्राम चिल्किया में अवैधभंडारण मिलने पर मोहम्मद यामीन पर 52 हजार, जस्सागाजा में भारती सैनी के प्लॉट में अवैध रूप से आरबीएम भंडारण पर 3.40 लाख जुर्माने की संस्तुति की गई। पीरूमदारा स्टोन क्रशर पापड़ी में भी अवैध भण्डारण मिलने पर 1.15 करोड़ रुपये अर्थदंड की संस्तुति की गई। टीम ने स्टोन क्रशरों के सीसीटीवी फुटेज और निकासी रजिस्टर की भी जांच की।
वहीं टीम में तहसीलदार रामनगर कुलदीप पांडे, खान निरीक्षक अनिल मुयाल, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा, राजस्व विभाग के लेखपाल और खान विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।