आपदा सीजन के दौरान तैनात किया जाएगा हेलीकॉप्टर
देहरादून:उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान प्रदेश की स्थितियां बद से बत्तर हो जाती है। आपदा के चलते जान माल को काफी नुकसान पहुंचता है। जिसको देखते हर साल आपदा से निपटने को लेकर आपदा विभाग तमाम व्यवस्थाएं तो मुकम्मल की जाती है लेकिन आपदा के दौरान, व्यवस्थाओं की पोल खुल जाती है। ऐसे में इस मानसून सीजन को देखते हुए आपदा तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायत में जुट गया है। आपदा विभाग का प्लान है कि इस बार मानसून सीजन के दौरान सामान्य हेलीकॉप्टर के साथ ही एयर एंबुलेंस का भी इस्तेमाल रेस्क्यू के दौरान किया जाए। ताकि घायल और गंभीर मरीजों का तत्काल रेस्क्यू किया जा सके। इसके साथ ही तमाम अन्य पहलुओं पर भी आपदा विभाग ने तैयारिया शुरू कर दी है।
वही, ज्यादा जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि हर साल आपदा सीजन के दौरान आपदा विभाग की ओर से नागरिक उड्डयन विभाग के जरिए हेलीकॉप्टर हायर किया जाता है। जिसका सारा भुगतान आपदा विभाग की तरफ से किया जाता हैं। हमेशा ये कोशिश रहती है कि कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में एक एक हेलीकॉप्टर रखा जाए। लेकिन आपदा सीजन के दौरान हेलीकॉप्टर मिला काफी मुश्किल रहता है। जिसके चलते इस साल अगले एक साल के लिए हेलीकॉप्टर हायर करने के लिए टेंडर किया जा रहा है। ऐसे में ये प्रक्रिया सफल हो जाती है तो एक साल के लिए एक ऑपरेटर अपनी सेवाएं देगा।