सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने 46 वाहनों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाते हुए किया चालान।
ऋषिकेश- सहायक संभागीय परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले चालकों के खिलाफ विभाग के अधिकारी एक बार फिर एक्शन में आए हैं। अधिकारियों ने हरिद्वार हाईवे पर पूरी रात चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान चार वाहन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिए और 46 वाहनों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की। अधिकारियों की इस कार्रवाई से चालकों में रात भर हड़कंप मचा रहा। चालक कार्रवाई से बचने के लिए अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़े करते हुए नजर आए और कुछ चालक रास्ता बदलकर जाने की कोशिश करते हुए भी दिखे। लेकिन विभाग के अधिकारियों की गिद्ध दृष्टि से वह बच नहीं पाए। अधिकारियों ने नियम तोड़ने वाले वाहनों का पीछा तक किया और उन्हें रोक कर नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कानूनी कार्रवाई की।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि उनकी टीम में शामिल परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार और परिवहन उप निरीक्षक जेठू सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने इस विशेष चेकिंग अभियान में अपना सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग और बिना कागज के चल रहे चार वाहनों को सीज किया गया है। जबकि 46 वाहनों के अलग-अलग तरीके से नियम तोड़ने पर भारी मात्रा में जुर्माना लगाकर चालान किए गए हैं।