SI पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, SSP देहरादून ने किया एसआई को निलंबित।
देहरादून:एसआई पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं, जिसको देखते हुए SSP देहरादून ने उक्त एसआई को निलंबित कर दिया है। आवेदिका द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर बताया गया कि एसआई मनोज भट्ट द्वारा उसके साथ अनैतिक कार्य किये गए। महिला द्वारा आरोप लगाते हुए थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी गई है, तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु.अ.सं. 124/ 24 अंतर्गत धारा 323/ 506/ 509/354ख/376 आईपीसी बनाम एसआई मनोज भट्ट पंजीकृत किया गया है। उक्त प्राथनापत्र में आवेदिका द्वारा घटना 17/12/2023 दर्शायी गई है, व भिन्न-भिन्न स्थानों पर आरोपी द्वारा मारपीट शारीरिक संबंध बनाए जाने संबंधी आरोप लगाए गए है।
बताया कि महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक भावना द्वारा की जा रही है व उक्त विवेचना की पर्यवेक्षण महिला संबंधित अपराध होने पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर के द्वारा की जाएगी। वहीं एसएसपी देहरादून द्वारा एसआई मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।