नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के रिजर्व फॉरेस्ट सेलंग के जंगलों में धधकी आग पर वन कर्मियों ने पाया काबू।
जोशीमठ: पहाडी छेत्रों के जंगलों धधकती दावानल का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है, एक तरफ जहां गर्मी की तपिश और पीने के पानी की किल्लत झेल रहे जोशीमठ छेत्र में अब सेलंग रिजर्व फॉरेस्ट संख्या एक के चीड़ देवदार, बांज, बुरांस के घने जंगलो में लगी आग के धुएं के गुबार से नगर छेत्र के लोगों को और चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब तीर्थ के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा,,,, राहत भरी खबर ये रही की करीब 18घंटो की जद्दोजहद के बाद आखिर कार वन कर्मियों, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड,जोशीमठ पुलिस और सेलंग गांव के ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से रविवार देर रात तक इन धधकते जंगलों की दावानल पर काबू पा लिया गया है।
आग बुझने पर नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है, और नगर छेत्र में फैला धुंए का गुबार भी अब कम होने से नगर वासियों ने भी राहत की सांस ली है,दरअसल नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के रिजर्व फॉरेस्ट कंपार्टमेंट वन सेलंग झडकूला के जंगलों में पिछले 18घंटों से धधक रही दावानाल के कारण नगर छेत्र में धुंए का गुबार फैल गया, जंगलों में लगी आग बद्रीनाथ हाई वे तक पहुंच गई जिसके कारण यात्री वाहनों को भी कुछ देर हाई वे पर दोनो छोर पर रोके रखना पड़ा,शनिवार देर सांय से नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क सेलंग रिजर्व फॉरेस्ट संख्या एक के जंगलों में धधकि इस आग पर काबू पाने के लिए पार्क प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
सेलंग रिजर्व फॉरेस्ट कंपार्टमेंट के तहत चीड़,देवदार,बांज,रिंगाल के घने जंगलों में लगी दावानल को कंट्रोल करने के लिए डीएफओ नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क बी०वी० मर्तोलिया के दिशा निर्देशन में पार्क कर्मियों, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस,मय पानी के टैंकरों के साथ पूरी टीम रविवार देर रात तक लगातार इस दावानल पर काबू पाने में युद्ध स्तर अपर जुटी रही,आग इतनी जबरदस्त फैली है की बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के दोनो तरफ के चीड़ देवदार के जंगल भरी दोपहरी में तेज हवाओं के कारण धू धू कर जलते नजर आए।
साथ ही सड़क पर पत्थर गिरने के कारण पुलिस कर्मियों को हाई वे पर वाहनों को एतियातन कई बार रोकना पड़ा, इधर हाई वे के ऊपर के जंगलों पर लगी आग को किसी तरह से वन कर्मियों ने सेलंग गांव के ग्रामीणों की मदद से बुझा दिया लेकिन निचले हिस्से में चीड़ के जंगल अभी भी धधक रहे है, सांय 7बजे तक इस रिजर्व फॉरेस्ट में वन विभाग के आला अधिकारियो के साथ बन कर्मियों एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीम आग बुझाने में जुटी हुई नजर आई, पार्क के अधिकारियो की माने तो चीड़ के पिरुल की अधिकता वाले जंगल होने के कारण जंगल में बड़ी मात्रा में धुंए के गुबार से आग बुझाने में जुटे कर्मियों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है, आग शाम तक हाई वे तक पहुंचने से वन विभाग ने फायर ब्रिगेड सहित एसडीआरएफ की भी मदद लेनी पड़ी,दावानल को कंट्रोल करने में काफी दिक्कत हुई, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क का पूरा अमला इस दावानल को बुझाने में जुटा रहा।
आग लगने के कारण वन्य जीव जंतुओं के प्राकृतिक आवासों के साथ साथ वन सम्पदा को भी नुकसान पहुंचा है, आखिरकार पार्क कर्मियों एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, और पुलिस के साथ स्थानीय सेलंग गांव के ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद रविवार देर रात तक सेलंग रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में भड़की इस भीषण दावानल पर काबू पा लिया गया, दावानल पर काबू पाने के बाद नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने भी चैन की सांस ली है, पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी बी०वी०मर्तोलिया ने इन दावानल को बुझाने के अभियान में अपनी जान जोखिम में डाल कर 18 घंटो से लगातार चीड़ के इस जंगलों में आग बुझाने में जुटे रहे सभी वन कर्मियों,अधिकारियो, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस प्रशासन,ओर सेलंग गांव के जागरूक ग्रामीणों के द्वारा दिए सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया है।