बिजली-पानी की किल्लत- उत्तराखंड में भीषण गर्मी ने अपने अब तक के अधिकतम रिकॉर्ड को किया पार।
देहरादून – उत्तराखंड में भीषण गर्मी अपने अब तक के अधिकतम रिकॉर्ड को पार कर चुका है. देहरादून में तो मई-जून की गर्मी ने पिछली सदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में देहरादून शहर में जलापूर्ति करने वाली नदियों के साथ-साथ ग्राउंड वाटर लेवल भी लगातार गिरता जा रहा है. वही देहरादून के कई इलाकों में पानी की किल्लत देखी जा रही है जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ती पानी और बिजली के संकट को देखते हुए कहा कि यदि जनता को बिजली और पानी की किल्लत होती है तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि पानी किल्लत के लिए सिर्फ अधिकारी ही जिम्मेदार क्यों होंगे क्या मंत्री और नेता इसके लिए जिम्मेदार नहीं है नेता और मंत्री गर्मी शुरू होने से पहले सोए रहते हैं जबकि उन्हें पता है कि अत्यधिक गर्मी होने से बिजली और पानी की संकट हो सकती है भाजपा नेताओं को उत्तराखंड के जनमानस से कोई मतलब ही नहीं है वे सिर्फ राजनीति करती है।