नौनिहालों के लिए आगामी 14 व 15 जून को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में चयन ट्रायल्स किये जा रहे हैं आयोजित।
देहरादून:खेलों में रुचि रखने वाले एवं खेलों को कैरियर के रूप में आगे बढ़ने का सपना देखने वाले नौनिहालों के लिए आगामी 14 व 15 जून को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में चयन ट्रायल्स आयोजित किये जा रहे हैं। उत्तराखंड खेल विभाग के निर्देशों पर प्रदेश के आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश के लिए फुटबॉल,बॉक्सिंग, एथलेटिक्स व बैडमिंटन के बालक व बालिका वर्ग में हॉकी के बालिका वर्ग में जबकि बालीबॉल एंव क्रिकेट के बालक वर्ग में चयन ट्रायल्स लिए जाने हैं।जिसके लिए प्रतिभागी की उम्र 1जुलाई 2024 को न्यूनतम 12 वर्ष व अधिकतम 16 वर्ष रखी गई है।
ट्रायल के दौरान प्रतिभागी को मूल निवास/स्थायी निवास प्रमाण पत्र,विद्यालय की अंक तालिका,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र व मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।मौके पर प्रतिभागियों का फिजिकल व स्किल टेस्ट लिया जाता है,जिसमें सफल प्रतिभागियों का राज्य स्तर पर 18 व 19 जून को अलग-अलग स्थानों पर फाईनल चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी।खेलों को बढ़ावा देने के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आवासीय कीड़ा छात्रावासों में चयनित खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवायी जाती हैं।जिसके लिए अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग जनपदों में छात्रावासों की व्यवस्था संचालित की जा रही है,जहां खिलाड़ीयों को निखारने के साथ ही पढ़ाई जारी रखने के लिए नजदीकी विद्यालयों में प्रवेश करवाया जाता है।चमोली के प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि चयन ट्रायल्स में अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतिभा कर सकें,इसके लिए हर माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।खेलों में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।