विशेष समुदाय की युवती पर छात्रा से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप, फोटो वायरल करने की भी दी गई धमकी।
देहरादून:केरला स्टोरी फिल्म जैसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है. यहां विशेष समुदाय की युवती ने अपनी सहपाठी पर धर्म परिवर्तन करना का दबाव बनाया है. इतना ही नहीं आरोपी युवती, पीड़िता की अपने धर्म में शादी भी करना चाहती थी, लेकिन जब पीड़िता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो आरोपी युवती ने पीड़िता की प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी दी. हालांकि अब पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवती के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
द केरला स्टोरी आप में से बहुतों ने देखी होगी, इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे गैर इस्लामिक लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इस स्याह सच की कहानी देवभूमि उत्तराखंड में भी सामने आई है। राजधानी देहरादून के एक लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा पर आरोप लगा है की उसने अपने साथ पढ़ने वाली मित्र का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। रायपुर थाने में बकायदा मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।। देहरादून में रहने वाली यह युवती 2022 से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। इस दौरान उसकी मुलाकात कश्मीर की रहने वाली एक युवती से हुई। धीरे धीरे दोनो में गहरी दोस्ती हो गई। आरोप है की कश्मीर निवासी युवती ने अपने दोस्त का माइंड वाश करना शुरू किया। उसने अपने दोस्त को इस्लाम धर्म के बारे ने बताना शुरू किया और धीरे धीरे उसे इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने लगी। इस बीच युवती ने यह भी कहा की वह उसका निकाह किसी अमीर मुस्लिम लड़के से करा देगी जिसके बाद उसका जीवन बदल जाएगा। इन सबके बीच में अनंतनाग निवासी लड़की अपने दोस्त को लेकर कश्मीर भी गई जहां वह करीब दस दिन तक साथ रहे। इस युवती पर आरोप है की उसने अपने एक रिश्तेदार युवक से दोस्त की मुलाकात भी कराई।
दरअसल, यह मामला उस समय संज्ञान में आया जब युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाने लगा।आरोप है कि पीड़िता को गुरुग्राम जेल में बंद एक बदमाश के नाम की धमकी भी दी गई। लड़की ने सारी बात अपनी मां को बताई जिसके बाद मामला रायपुर थाने पहुंचा। मामले में उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच जारी है। इधर, मुस्लिम समाज इन आरोपों पर गंभीर नजर आ रहा है। इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस उचित कार्रवाई की बात कर रहे हैं तो हिंदूवादी संगठन से जुड़े विकास वर्मा भी मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बाहरहाल मामला जांच के दायरे में आ चुका है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच का दायरा आगे बढ़ा रही है। अब देखना यह है की कश्मीर निवासी युवती पर लगे आरोप कितने सच साबित होते हैं।