कावड़ मेला हुआ खत्म,करोड़ो कावड़िये घाटों पर छोड़ गये कई हजार मैट्रिक टन कूड़ा,नगर निगम ने शुरू किया सफाई अभियान।
हरिद्वार- कांवड मेला खत्म होने के बाद धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा घाटों से लेकर हाइवे तक गंदगी और कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं। करोड़ों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे शिव भक्त कांवड़िए कई हजार मैट्रिक टन कूड़ा धर्मनगरी में छोड़ गए हैं। जिसके बाद नगर निगम के लिए शहर को साफ करना बड़ी चुनौती बन गया है। नगर निगम की कई टीमें दिन-रात अभियान के तहत गंगा घाटों और रास्तों को साफ करने में लगी हुई है।
नगर आयुक्त के मुताबिक 6 हज़ार मेट्रिक टन कूड़ा अब तक उठा लिया गया है और जल्द से जल्द पूरे कूड़े को साफ कर दिया जाएगा। क्योंकि कावड़ मेला हमेशा से चैलेंजिंग रहता है इसलिए लगभग कवर्ड मेला शुरू होने से पहले हमने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी थी पूरा मेला क्षेत्र को हमने 7 सेक्टर में विभाजित किया था जिसमें 7 नोडल अधिकारी और उनके तीन शिफ्टों में काम करने वाले सफाई कर्मचारी पॉइंट किए गए थे और कावड़ के दौरान लगभग तीन पारियों में कूड़ा उठाया भी गया है और अब समाप्ति के बाद भी सभी को निर्देश दिए गए हैं 24 घंटे के अंदर निगम क्षेत्र से सारा कूड़ा उठा लिया जाए लगभग 85% कूड़ा निगम कर्मचारी द्वारा उठा भी लिया गया है बाकी अन्य घाटों पर पड़े कूड़े को उठाने का कार्य भी किया जा रहा है हमारे द्वारा मच्छर मक्खी बीमारियां शहर में न फैले उसके लिए भी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।