लोहाघाट-पिथौरागढ़ NH पर आया मलबा, हाईवे बंद, सैकड़ों वाहन फंसे।
पिथौरागढ़-उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का कहर जारी है. गुरुवार दोपहर को चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर भारतोली के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते सैकड़ों वाहन फंस गए हैं.
भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार दोपहर को चंपावत के बाराकोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण लोहाघाट-पिथौरागढ़ में एनएच भारतोली के पास उस्ताद होटल के ठीक सामने भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. जिस कारण एनएच के दोनों तरह कई वाहन फंस गए हैं।
भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन ओखलंज सड़क का मलवा एनएच में आ गया है, जिस कारण एनएच बुरी तरह बंद हो गया है. शाम तक एनएच खुलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि एनएच खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं. वही एनएच बंद होने से यात्री काफी परेशान हैं और एनएच खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वही मार्ग बंद होने से चंपावत जिले का पिथौरागढ़ जिले से संपर्क कट गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज आठ अगस्त को चमोली, ऊधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत और उत्तरकाशी जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।