रुद्रपुर नगर निगम की मेयर सीट पर कांग्रेस राजकुमार ठुकराल को पार्टी में शामिल कर खेल सकती है बड़ा दांव।
ठुकराल का जनता से है पुराना जुड़ाव, क्षेत्र की हर समस्या में रहते हैँ आगे, भाई संजय को क्षेत्र में कहते हैँ 108
बदल सकते है रुद्रपुर के राजनीतिक समीकरण
रुद्रपुर:- रुद्रपुर नगर निगम की मेयर सीट को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड प्रदेश मंत्री विकास शर्मा को मेयर पद के लिए लगभग फाइनल कर दिया है, जिससे राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस भी इस सीट को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती और इसीलिए प्रत्याशी चयन को लेकर गहन मंथन कर रही है।
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से पार्षद मोहनखेड़ा का नाम चर्चा में है, लेकिन पार्टी किसी भी कमजोर दावेदार को मैदान में उतारने से बच रही है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो कांग्रेस, इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा दांव खेल सकती है। संभावना है कि कांग्रेस आज शाम तक दो बार के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को पार्टी में शामिल कराकर उन्हें रुद्रपुर मेयर चुनाव में प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
ठुकराल का भाजपा से टिकट कटने के बाद 2022 के चुनाव में अपनी छवि के बल पर निर्दलीय चुनाव लड़ कर लगभग 27 हजार वोट हासिल किये थे, और तीसरे नंबर पर रहे, परन्तु आज चुनाव की स्थति में यदि कांग्रेस ठुकराल को टिकट देती है तो मेयर ठुकराल ही होंगे ये कहा जा सकता है ! बाकि नियति को जो मंजूर !
यह कदम भाजपा के खिलाफ बड़ा मुकाबला देने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस की यह चाल रुद्रपुर के राजनीतिक समीकरणों को कितना प्रभावित करती है।