हल्द्वानी; गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के बैनर तले उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में हीरो सीनियर महिला फुटबॉल का आयोजन 14 दिनों तक चला।
ग्रुप-2 का फाइनल मुकाबला रविवार को उत्तराखंड एवं पांडिचेरी के बीच खेला गया। फाइनल भिड़ंत में मैच के 7वें मिनट में उत्तराखंड की भगवती चौहान ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा। मैच के 38वें, 55वें और 60वें मिनट में उत्तराखंड की अंजली ने लगातार 3 गोल कर अपनी हैट्रीक पूरी की। इसी के साथ उत्तराखंड ने 4-0 के साथ शानदार जीत दर्ज की। मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल खिलाड़ी जतिन बिष्ट रहे। इस मौके पर नृपेन हलदर, रिपुनाथ गगोई, होपेन, मुरमु, मुरली मनोहर समेत कई लोग मौजूद रहे।